in ,

कोविड-19 के कंफर्म मामलों की संख्या बढ़कर 107 हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोनावायरस के अबतक 107 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ मंत्रालय ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, कोविड-19 संक्रमण के अबतक 107 कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं।

हालाँकि, हैदराबाद पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो लोग कोरोनावायरस को लेकर गलत खबरें और अफवाहें फैलाएंगे, उन्हें एक साल की जेल हो सकती है। पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने कहा कि गलत खबरें और अफवाह, समाज के लिए नुकसानदेह है।

उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोनावायरस को लेकर सोशल मीडिया पर गलत जानकारियां फैला रहे हैं और डर का माहौल बना रहे हैं, उन्हें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिनियम के तहत सजा मिलेगी। इस अधिनियम के तहत एक साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है।

उन्होंने मीडिया संस्थानों से कहा कि वे कोरोनावायरस के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सूचनाओं को सख्ती से लागू करने को कहा। उन्होंने कहा, जो भी गलत खबरें फैला रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

कोविड-19 के प्रबंधन के लिए राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को सशक्त बनाया गया

‘उदय 2.0’ योजना : विद्युत मंत्रालय