सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सस्ती ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करके वैश्विक आर्थिक सुधार हो सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जी20 एनर्जी मिनिस्टर्स की शुक्रवार को हुई एक बैठक में सऊदी के ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान अल सऊद के बयान के हवाले से कहा, संकट के इस समय में हेल्थ सर्विस सहित हमारी आवश्यक सेवाओं को शक्ति प्रदान करने और राष्ट्रीय व वैश्विक पैमानों पर तेजी से सुधार को लेकर उठाए जा रहे कदमों को सुनिश्चित करने के लिए विश्वसनीय, सस्ती और सुलभ ऊर्जा महत्वपूर्ण है।
कोरोनावायरस महामारी के स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों के बीच ऊर्जा बाजारों को बढ़ाने के लिए एक समन्वित प्रतिक्रिया को आकार देने के उद्देश्य से यह बैठक हुई।
सऊदी के मंत्री ने बाजार की स्थितियों को स्थिर करने के लिए जी20 ग्रुप के सभी सदस्यों से निष्पक्षता, इक्विटी और पारदर्शिता के सिद्धांतों के आधार पर उचित उपाय करने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि इस बाबत जल्द ही जी20 मिनिस्टीरियल स्टेटमेंट बाद में जारी कर दिया जाएगा।