in , ,

शी चिनफिंग ने चेक और पेरू के राष्ट्रपतियों से की फोन बातचीत

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चेक और पेरू के राष्ट्रपतियों से फोन पर बातचीत की। चेक के राष्ट्रपति से बातचीत में शी चिनफिंग ने कहा कि कठोर प्रयास के बाद चीन में महामारी के रोकथाम कार्य में भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं।

चीन महामारी की रोकथाम करने के साथ देश में उत्पादन को बहाल कर रहा है। चीन चेक के साथ महामारी के रोकथाम अनुभव और सूचनाओं को साझा करेगा और चेक के महामारी मुकाबले का दृढ़ समर्थन करता है। बातचीत में चेक के राष्ट्रपति ने कहा कि चेक चीन का सच्चा दोस्त है। चेक द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा। वे खुद भी निकट भविष्य में चीन की यात्रा करने की प्रतीक्षा में हैं।

पेरू के राष्ट्रपति से फोन बातचीत में शी चिनफिंग ने कहा कि हाल में पेरू समेत लाटीन अमेरिकी देशों में कोविड-19 का फैलाव हो रहा है। चीन पेरू की सरकार और जनता द्वारा महामारी का मुकाबला करने का दृढ़ समर्थन करता है और पेरू को हरसंभव मदद देगा। चीन द्विपक्षीय संबंधों को बड़ा महत्व देता है। चीन पेरू के साथ उभय प्रयास कर संपर्क को मजबूत करेगा, सहयोग का नवाचार करेगा, बेल्ट एंड रोड का सहनिर्माण करेगा।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)।

चीन ने अमेरिका से पूछे 10 सवाल

धैर्य के साथ करें लॉकडाउन का पालन : योगी