घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लिवाली लौटने से सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी जोरदार रिकवरी देखी गई। हालांकि आरंभिक कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा।
सुबह 10.24 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 328 अंकों यानी 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 31781.61 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 70.55 अंकों यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 9276.15 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 124.12 अंकों की तेजी के साथ 31577.63 पर खुला और 31783.54 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 31158.75 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ 9226.80 पर खुला और 9285.90 तक उछला, निचला स्तर 9116.50 रहा।