in , ,

देश में कोरोना से रिकवरी रेट 28.71 प्रतिशत हुआ

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 126 लोगों की मौत हुई है और कोरोना के 2,958 नये मामले सामने आए हैं। 14,183 मरीजों को अब तक अस्पताल से ईलाज के बाद छुट्टी भी दी जा चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक मरीजों का रिकवरी रेट 28.71 प्रतिशत हो गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 617 लोगों की मौत हुई है जबकि मंगलवार शाम तक मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक यहां 583 लोगों की यहां मौत दर्ज की गई थी। पिछले 24 घन्टे में 34 लोगों की यहां मौत हुई है।

उधर गुजरात में 368 लोग इस बीमारी से मारे गए हैं, जबकि मंगलवार शाम तक यहां 319 लोगों की मौत हुई थी।

इधर, दिल्ली से एक अच्छी खबर है। दिल्ली में पिछले 24 घन्टो में इस जानलेवा बीमारी से किसी की भी मौत नही हुई है। यह आंकड़ा पिछले 24 घन्टों से 64 पर रुका हुआ है।

उधर, पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा पिछले 24 घन्टो में 133 से बढ़कर 140 हो गया है।

इस बीच, मध्य प्रदेश में मौत का आंकड़ा बुधबार सुबह तक 176 हो गया है। राजस्थान में 89, उत्तर प्रदेश में 56, आंध्र प्रदेश में 36, पश्चिम बंगाल में 140, तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 29, कर्नाटक में 29, पंजाब में 25, जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 6, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 4 लोगों की मौत हुई है जबकि हिमाचल प्रदेश में दो, चंडीगढ़, असम, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है।

गौरतलब है कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी की वजह कुछ राज्यों द्वारा देर से जारी किये गये आकड़े को बताया था।

कोविड-19 : ब्राजील के फुटबालरों ने कहा, स्वास्थ्य पहले

उत्पाद करों में भारी बढ़ोतरी के बावजूद नहीं बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम