in ,

इशकजादे ने दिया आत्मविश्वास : अर्जुन कपूर

इशकजादे साल 2012 में 11 मई को रिलीज हुई थी। इसी फिल्म से अभिनेता अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने फिल्म जगत में कदम रखा था। अपनी पहली रिलीज फिल्म के बारे में अर्जुन का कहना है कि यह फिल्म करने से उन्हें आत्मविश्वास मिला।

अर्जुन ने कहा, शूटिंग के पहले दिन मैंने जीवन में पहली बार अपने आप से कहा कि काश यह सही से हो जाए। और यही मैंने बस करने की कोशिश की है, अपना कठिन परिश्रम किया और जैसा हबीब सर ने चाहा वैसा ही टेक दिया। जब आप एक फिल्म बना रहे होते हैं तो आप परिणाम के बारे में नहीं सोचते हैं, आप बस हर दिन कड़ी मेहनत करना चाहते हैं और कैमरे के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।

अभिनेता ने आगे कहा, लेकिन जब मैंने फिल्म पूरी कर ली और जब मैंने आखिरकार इसे देखा, तो मुझे झटका लगा कि मैं कैमरे के सामने खुद को होल्ड की क्षमता रखता था।

उन्होंने आगे कहा, इस भावना ने मुझे आत्मविश्वास दिया, सही अवसर दिए, जिसकी वजह से मैं मुख्यधारा के कमर्शियल हीरो के तौर पर खुद को आगे ले जा सकूंगा। एक वक्त पर मेरे लिए आत्मविश्वास काफी मायने रखती है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के पार, अब तक 73 मौतें

ट्रेन सेवा बहाल न करने का प्रधानमंत्री से तेलंगाना के मुख्यमंत्री का आग्रह