दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों से 2,139 लोगों को लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में पकड़ा। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके, चेतावनी देकर इन्हें छोड़ दिया गया।
इसके अलावा बीते 24 घंटे में धारा 188 के तहत भी 66 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि 66 डीपी एक्ट के तहत 98 वाहनों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर जब्त कर लिया। जबसे सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक आने-जाने में छूट दी गई है, तबसे मूवमेंट पास बनवाने वालों की संख्या भी घटी है। बीते 24 घंटे में सिर्फ 516 लोगों के ही मूवमेंट पास बनाए गए। इसी तरह 38 लोग जो बिना मास्क के थे, उन्हें पुलिस ने पकड़ा।