in , ,

चक्रवर्ती तूफान अम्फान का उत्तर प्रदेश में असर नहीं

A man looks out as waves hit a breakwater at Kasimedu fishing harbour in Chennai on May 19, 2020, as Cyclone Amphan barrels towards India's eastern coast. - Millions of people were being moved to safety on May 19 as one of the fiercest cyclones in decades barrelled towards India and Bangladesh, with evacuation plans complicated by coronavirus precautions. Both countries are under various stages of lockdown because of the disease, with infections still surging. (Photo by Arun SANKAR / AFP) (Photo by ARUN SANKAR/AFP via Getty Images)

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान ‘अम्फान’ को लेकर कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के किसी भी जिलें में इसका कोई असर नहीं रहने वाला है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने आईएएनएस को बताया, ” ‘अम्फान’ का असर उप्र में नहीं रहेगा। इस तूफान के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल आने की संभावना है। तापमान में मामूली फेरबदल हो सकता है। एक दो दिन पहले पूर्वी यूपी में कुछ प्रभाव दिखने में लग रहा था। लेकिन ताजा अनुमान के मुताबिक अब इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। सिर्फ एक-दो जिलों में बादलों की आवाजाही हो सकती हैं, लेकिन बारिश और आंधी की कोई संभावना नहीं है।”

जेपी गुप्ता ने यह भी बताया कि तापमान में भी कोई खासा फर्क नहीं दिखाई देगा, बल्कि प्रदेश के सभी हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी ही देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश में लू के हल्के थपेड़े देखने को मिल रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, कानपुर 21.8 गोरखपुर 25.,बहराइच 26.0, फतेहगढ़ 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में गर्मी और हल्की लू का असर रहने वाला है। बुन्देलखंड में भी चिलचिलती धूप लोगों को सहनी पड़ेगी।

आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान अम्फान कई राज्यों के लिए परेशानी बन सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस समय देश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। इसके कारण देश के पहाड़ी क्षेत्रों जैसे, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही पंजाब, हरियाणा के इलाकों में इसका असर हो सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और पड़ोसी क्षेत्रों से उठा चक्रवाती तूफान अम्फान अगले कुछ घंटे परेशान कर सकता है। इस चक्रवात के ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट से टकराने की आशंका है।

अम्फान : ओडिशा में भारी बारिश, तटीय इलाकों में बढ़ी हवा का रफ्तार

घर पर फिल्म बनाना मजेदार और चुनौतीपूर्ण : बिदिता बाग