अनुष्का शर्मा अपने प्रोडक्शन की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को मिल रही सराहना से बेहद खुश हैं और इसकी सफलता के पीछे की वजह इसकी कहानी को मानती हैं।
अनुष्का ने कहा, “दर्शकों और आलोचकों ने ‘पाताल लोक’ को जो प्यार दिया है, उससे मैं अभिभूत हूं। ‘पाताल लोक’ की सफलता का कारण इसकी कहानी है। आज के दौर में बेहतरीन कहानी वास्तव में सबसे अहम मानदंड है। कर्णेश और मैंने क्लीन स्लेट फिल्म्ज (प्रोडक्शन हउस) के जरिए दर्शकों को हमेशा कुछ ऐसा देने की कोशिश की है, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा हो।”
वेब सीरीज की सफलता का श्रेय अनुष्का ने पूरी टीम को दिया है और कहा कि इसके निर्माण प्रक्रिया के दौरान उन्होंने बतौर निर्माता बहुत कुछ सीखा है।
अनुष्का ने कहा कि जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वस्तिका मुखर्जी, निहारिका, जगजीत, गुल पनाग आदि कलाकारों ने कहानी का जादू पर्दे पर बिखेरने के लिए पूरी शिद्दत के साथ काम किया है।