in

देशभर में घरेलू विमान सेवा 25 मई से होगी शुरू, न्यूनतम किराया हेागा 3500 रुपये

कोरेाना महामारी के चलते लाॅकडाउन के दौरान पिछले दो माह से अधिक समय तक बंद रही घरेलू विमान सेवा को अब केंद्रीय उड्ड्यन मंत्रालय ने शुरु करने की घोषणा की है। सरकार ने इसे 25 मई से शुरू करने का ऐलान किया है। केंद्रीय उड्ड्यन मंत्री हरदीप पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।

उन्होने बताया कि घरेलू विमान सेवा के लिए सभी रुट पर किराया भी निर्धारित किया गया है। इसमें दिल्ली से मुंबई फ्लाइट (Delhi to Mumbai Flight Fare) के लिए कम से कम 3500 रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपये किराया तय किया गया है। इसी के तहत कंपनियों को दाम तय करने होंगे। सभी कंपनियों को करीब चालीस फीसदी सीटें अधिकतम-न्यूनतम दाम के बीच तय करनी होंगी। किराए का ये सिस्टम अगस्त तक जारी रहेगा।

घरेलू विमान सेवा शुरू होने के दौरान कई तरह के नियम और शर्तें लागू होंगी, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि सरकार की तरफ से टिकटों के दाम की अधिकतम सीमा तय कर दी गई, जिसका पालन सभी एयरलाइंस को करना होगा।

घरेलू विमान सेवा का इस तरह रहेगा रुट
घरेलू हवाई सेवा का अभी पहला फेज अगस्त तक जारी रहेगा। जो भी यात्री हवाई सेवा की सुविधा लेंगे उन्हें अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। देश को सात रूट में बांटा जाएगा, जिसमें 40 मिनट, 60 मिनट, 90 मिनट, 120 मिनट, 150 मिनट, 180 मिनट और 210 मिनट के रूट होंगे। यानी इतने मिनट तक फ्लाइट का सफर होगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 25 मार्च के बाद से उड़ान के तहत 5 लाख किमी. तक का सफर तय किया गया, इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस से जुड़ी सामग्री को राज्यों तक पहुंचाया गया। विदेश से भी मेडिकल सामान देश में लाया गया है।

मेट्रो शहरों के लिए अलग-अलग नियम

एक मेट्रो शहर से दूसरे मेट्रो शहरों में कुछ नियम होंगे। मेट्रो टू नॉन मेट्रो शहर के लिए अलग नियम होंगे। मेट्रो शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे शहर शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि शुरुआत में एयरपोर्ट का एक तिहाई हिस्सा ही शुरू होगा, किसी भी फ्लाइट में खाना नहीं दिया जाएगा। सिर्फ 33 फीसदी विमानों को उड़ान की इजाजत दी गई है। विमान में बीच की सीट खाली रखने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी बीच की सीट खाली रखने को ऐसा कोई नियम नहीं है, लेकिन विमान में हर तरह के अन्य नियमों का पालन किया जाएगा।

आरोग्य सेतु एप जरूरी

केंद्रीय उड्डयन मंत्री के मुताबिक, देश के सभी एयरपोर्ट को 25 मई से विमानों के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मंत्रालय ने इसके लिए नए दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि यात्रियों को फ्लाइट के वक्त से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। हर यात्री को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा। जिनकी फ्लाइट को चार घंटे हैं, उन्हें ही एयरपोर्ट पर एंट्री मिलेगी। यात्रियों को मास्क, ग्लव्स पहनना जरूरी होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। इसके अलावा एयरपोर्ट, विमान के कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना होगा और साथ ही फ्लाइट के अंदर भी कई तरह की सतर्कता बरती जाएगी।

चीन : सीपीपीसीसी के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन

कोरोनावायरस की दूसरी लहर में अमेरिका नहीं होगा बंद : ट्रंप