in , ,

भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1.45 लाख के पार, 4021 लोगों की मौत

कोरोना वायरस महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 3.5 लाख से ज्यादा हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 1.45 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,45,380 हो गई है। 80,722 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 60,491 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि  भारत में भी अब 6 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि हमारा रिकवरी रेट काफी अच्छा है। देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है।

दिल्ली : जूता फैक्ट्री में भीषण आग

आईएमडी ने मंगलवार को गर्म लहर चरम पर होने की चेतावनी दी