बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को अभी तक 38 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 को पार करते हुए 3010 हो चुकी है।
राज्य के लिए राहत की बात है कि अब तक 918 लोग महामारी को परास्त कर चुके हैं। बिहार में अब तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक राज्य में 68,262 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी सूची के मुताबिक, बुधवार को 38 नए मामले सामने आए, जिसमें सबसे अधिक अररिया से 14 और मधेपुरा से 9 मामले शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया, “अब तक कुल 68,262 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें 3,010 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में कुल 118 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 918 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। बिहार में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2,077 एक्टिव मामले हैं।”
सचिव ने बताया कि टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई गई है और ट्रूनेट मशीनें कई जिलों में स्थापित हो चुकी हैं।
बिहार में 3 मई के बाद प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है और इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई। 3 मई के बाद बिहार आने वाले 2,072 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।