in

दिल्ली: भाजपा सांसद गौतम गंभीर के पिता की कार हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी

राजधानी दिल्ली में भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के पिता की एक एसयूवी कार उनके राजिंदर नगर के आवास के बाहर से चोरी हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर की सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यून शुक्रवार तड़के चोरी हुई। मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी चैक किए जा रहे हैं।

पुलिस की तरफ से इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

डीसीपी सेंट्रल संजय भाटी ने आईएएनएस को बताया, “कल लगभग 3:30 बजे उक्त कार घर के सामने खड़ी थी और सुबह पता चला कि वही चोरी हो गई। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हमारे पास सीसीटीवी फुटेज भी है और उनकी छानबीन की जा रही है।”

राज्यसभा सचिवालय के अधिकारी मिले कोविड -19 पॉजिटिव

सेना के कमांडरों का सम्‍मेलन: 27-29 मई 2020