राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मॉस्को के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की एक विशेष विमान शनिवार को उस वक्त वापस आ गई, जब विमान में एक क्रू मेंबर कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया।
वंदे भारत अभियान के तहत संचालित इस विमान को जब वापस बुलाया गया, तब यह मध्य एशिया में अपने आधे रास्ते पर थी।
सूत्रों के मुताबिक, बड़े पैमाने पर अपने क्रू मेंबर्स के स्वास्थ्य संबंधी जांच को अंजाम देने वाले एयरलाइन के मेडिकल स्टाफ ने गलती से पायलट के जांच के नतीजों को नेगेटिव करार दिया, जबकि वास्तव में वह कोविड-19 पॉजिटिव था।
इसके तुरंत बाद विमान को सूचित किया गया और ऐसी परिस्थिति के लिए आवश्यक सभी गतिविधियों को लागू किया गया।