in

अभिलाष थपलियाल की लॉकडाउन के दौरान मेंटल हेल्थ पर शॉर्ट फिल्म

अभिनेता-आरजे अभिलाष थपलियाल कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच मेंटल हेल्थ पर बनी एक शॉट फिल्म ‘थॉट्स’ के साथ आए हैं।

उन्हें लगता है कि ऐसे वक्त में जब सर्वव्यापी महामारी कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया गंभीर स्वास्थ्य संकट का सामना कर रही है, तब ऐसे विषय पर बात करना महत्वपूर्ण है।

डेन रॉस द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में अभिषेक ने कहा, “लॉकडाउन के नुकसान में से एक है चिंता और अवसाद का बढ़ना। जब डेन ने मेरे साथ कॉन्सेप्ट साझा किया तो मुझे इसमें शामिल होने पर ज्यादा खुशी हुई। आमतौर पर मैं खुश रहने वाले रोल करने में ज्यादा सहज महसूस करता हूं, इसलिए इसके लिए मुझे अपने सभी अवरोधों को दूर करने की आवश्यकता थी।”

अभिनेता ने कहा, “लॉकडाउन के कारण हमें एक बहुत ही बुनियादी कैमरा सेट-अप के साथ शूट करना पड़ा। लोगों की आशा बनाए रखने और उन्हें आश्वस्त कर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह हमारी विनम्र कोशिश है। हम इस लड़ाई में एक साथ हैं।”

अभिलाष को ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘एंटरटेनमेंट की रात’ और ‘अपना न्यूज आएगा’ जैसे टीवी शो में अभिनय करने के लिए जाना जाता है।

कोविड-19 : ब्रिटेन में 359 नई मौतें, अब तक 39 हजार से अधिक की गई जान

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भूमि का एंटी-स्पिटिंग कैंपेन को समर्थन