in ,

मिस्र ने अगले डब्ल्यूटीओ प्रमुख के उम्मीदवार का नाम घोषित किया

मिस्र ने दिग्गज व्यापार वार्ताकार अब्देल-हामिद मामदौह को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महानिदेशक के पद के लिए नामित किया है। यह जानकारी डब्ल्यूटीओ के प्रेस रिलीज से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूटीओ के वेबसाइट पर मंगलवार को एक बायोग्राफिकल नोट के अनुसार, मामदौह मिस्त्र के लिए वार्ताकार के तौर पर साल 1985 से काम कर रहे हैं और वह साल 1990 से डब्ल्यूटीओ के वरिष्ठ अधिकारी हैं।

डब्ल्यूटीओ की स्थापना से पहले उन्होंने जनरल अग्रीमेंट ऑन ट्रेड इन सर्विसेज (जीएटीएस) के ड्राफ्टिंग में प्रमुख सचिव के रूप में कार्य किया। इसके बाद उन्होंने विश्व व्यापार संगठन के व्यापार और सेवा प्रभाग में व्यापार निदेशक के रूप में काम किया।

असम में तेल के कुएं में लगी आग का तांडव, धुएं के गुबार में इलाका, कई गांव चपेट में

हिमाचल, उत्तराखंड में नई प्रौद्योगिकी से होगी केसर, हींग की खेती