चीनी पेइचिंग विश्विद्यालय के अधीन तीसरे अस्पताल के चिकित्सकों ने ब्राजील के चिकित्सकों के साथ महामारी-रोधी अनुभव साझा किया। हूपेइ प्रांत में महामारी के खिलाफ लड़ाई की सहायता में भाग लेने वाले पेइचिंग विश्विद्यालय के तीसरे अस्पताल की प्रधान छ्याओ च्ये ने कहा कि इस अस्पताल ने वुहान में महामारी के मुकाबले के लिए 400 से अधिक चिकित्सकों को भेजा। उन्होंने लगातार 70 से अधिक दिनों में प्रयास किया और महामारी पर अंकुश लगाने, जांच करने, मरीजों का इलाज करने के क्षेत्र में पर्याप्त अनुभव प्राप्त किए। इन अनुभवों को विश्व के विभिन्न देशों के चिकित्सों को साझा करना चीनी चिकित्सकों का उत्तरदायित्व है।
वर्तमान में ब्राजील में कोविड-19 महामारी की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर हो रही है। ब्राजीली चिकित्सक विक्टर क्रावो के मुताबिक, महामारी के मुकाबले के दौरान उन्होंने पता लगाया कि सार्वजनिक अस्पताल में गंभीर स्थिति वाले मरीजों की मृत्यु दर 70 प्रतिशत से अधिक है, जबकि निजी अस्पताल में 56 प्रतिशत है। उन्हें आशा है कि उनका देश चीन के प्रबंधन अनुभव से सीख सकेगा ताकि मरीजों की मृत्यु दर को कम किया जा सके।
एक घंटे के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में दोनों देशों के चिकित्सकों ने कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया। ब्राजीली चिकित्सकों द्वारा पूछे गए सवालों को लेकर चीनी चिकित्सकों ने अपने अनुभव, ठोस सूचकांक और डेटा के आधार पर विस्तृत रूप से जवाब दिया।