चीन के क्वांगचो में 127वां चीनी आयात निर्यात माल मेला 15 से 24 जून तक आयोजित होगा। इस बार का ऑनलाइन मेला प्रदर्शकों और खरीदारों के लिए बिलकुल मुफ्त है, जो 10 दिन तक चलेगा। इस बार के चीनी आयात निर्यात माल मेले में 16 तरह के उत्पादों के लिए 50 प्रदर्शनी क्षेत्रों की स्थापना की गयी है। मेले के उप महासचिव और चीनी वैदेशिक व्यापार सेंटर के प्रधान ली चिनछी के मुताबिक, ऑनलाइन मेले के लिए नयी ढांचागत डिजाइन और प्रक्रिया तैयार करने की आवश्यक्ता है।
ली ने कहा कि इस बार का मेला बिलकुल मुफ्त है, जो गरीब क्षेत्रों के उद्यमों के लिए खुला है। इधर के वर्षो में क्वांगचो चीनी आयात निर्यात माल मेला बेल्ट एंड रोड के आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को आगे बढ़ाता है। अभी तक बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों और क्षेत्रों के करीब 8000 उद्यम प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे।