बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ‘बैंड बाजा बारात’ के अपने वर्जन को सोशल मीडिया पर एक नई पोस्ट में साझा किया है।
परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सिजलिंग तस्वीर साझा की है। फोटो में, वह एक काली लेस कोर्सेट के साथ हाई-वैस्टेड पैंट के साथ जैकेट पहने हुए हैं और एक कैप लगाए हुए हैं।
उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, “बैंड बाजा बारात (मेरा वर्जन)।”
अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में बड़े पर्दे पर देखा गया था। वर्तमान में उनकी तीन फिल्में हैं – ‘संदीप और पिंकी फरार’, हॉलीवुड फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ की रीमेक और ‘साइना’ पाइपलाइन में हैं।
उनकी फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ 20 मार्च को रिलीज होनी वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे पोस्टपोन कर दिया गया। इस फिल्म में उनके साथ ‘इशकजादे’ के सह-कलाकार अर्जुन कपूर भी हैं।