स्पेनिश लीग ला लागा क्लब सेविला ने कोरोनावायरस महामारी के बाद फिर से शुरू हुए मुकाबले में अपनी विजयी शुरूआत करते हुए रियल बेतिस को 2-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, करीब तीन महीने के बाद बिना दर्शकों के गुरुवार को खाली स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोल रहित रहा।
दूसरे हाफ में सेविला ने लुकास ओकाम्पोस के पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से अपनी बढ़त बना ली। लुकास ने यह गोल 54वें मिनट में दागा। सेविला ने इसके कुछ मिनट बाद ही 62वें मिनट में फर्नांडो के गोल की मदद से स्कोर 2-0 कर लिया और जीत अपने नाम कर ली।