चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में निंगश्या ह्वेई स्वायत्त प्रदेश का निरीक्षण दौरा करने के दौरान कहा कि एनपीसी व सीपीपीसीसी में निश्चित कार्यो को व्यापक रूप से लागू करें। कोविड-19 महामारी से पैदा कुप्रभाव को दूर करने की पूरी कोशिश करें। रोजगार को स्थिर बनाने और जन जीवन को सुनिश्चित करने पर जोर देकर व्यापक रूप से खुशहाल समाज का निर्माण करें।
उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन कार्य को मजबूत करके निरंतर रूप से एक ऐसा निंगश्या का निर्माण करें, जहां अर्थव्यवस्था समृद्ध हो, राष्ट्रीय एकता मजबूत हो, वातावरण सुन्दर हो और जन जीवन सुखमय हो।
8 से 10 जून तक महासचिव शी चिनफिंग ने क्रमश: वू चोंग, इनछुआन आदि क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र, समुदाय, बाढ़ नियंत्रण परियोजना, कृषि व्यवसाय पार्क आदि जगहों में जाकर महामारी की रोकथाम व नियंत्रण के साथ आर्थिक व सामाजिक विकास के कार्य, गरीबी उन्मूलन कार्य में प्राप्त उपलब्धियों, पारिस्थितिकी संरक्षण को मजबूत करने, और राष्ट्रीय एकता व प्रगति को मजबूत करने का अध्ययन किया।