चीन सरकार ने जिम्बाब्वे को दूसरी खेप के चिकित्सा उपकरण और सामान भेजे। इससे पहले 23 अप्रैल को चीन जिम्बाब्वे को पहली खेप की चिकित्सा सामग्रियां सौंप चुका था।
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने चीन सरकार द्वारा की गई सहायता की सराहना की और कहा कि चीन का समर्थन व सहयोग जिम्बाब्वे के महामारी-रोधी कार्य पर भारी प्रभाव पड़ेगा।
चीन सरकार द्वारा दक्षिण सूडान को दी गयी चिकित्सा उपकरण और सामान भी 11 जून को जूबा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। दक्षिण सूडान के विदेश मंत्री ने कहा कि चीन उसका सच्चा मित्र है। विश्वास है कि चीन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मदद से दक्षिण सूडान अवश्य ही महामारी से संघर्ष में विजय पा सकेगा।
उधर, 10 जून को चीन सरकार द्वारा ट्यूनीशिया को दी गयी दूसरी खेप की चिकित्सा सामग्रियां सौंपी गयी हैं, जिनमें मास्क, कोविड-19 के न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किट, चिकित्सक सुरक्षात्मक कपड़े, सर्जिकल दस्ताने आदि शामिल हैं।