in , ,

वैश्विक स्तर पर 80 लाख के पार हुए कोविड-19 मामले

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की संख्या 80,03,021 तक पहुंच गई है। दुनिया में अब कोरोना संक्रमण के 80 लाख से अधिक पुष्ट मामले हैं।

सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में अब तक कुल 4,35,619 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं।

अमेरिका पर इस महामारी ने सबसे अधिक प्रकोप हुआ है। यहां दुनिया में सबसे ज्यादा 21,10,791 संक्रमण के मामले और 1,16,090 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

जॉन्स हॉपकिन्स के आंकड़ों के अनुसार 2,00,000 से अधिक मामलों वाले देशों में ब्राजील, रूस, भारत, ब्रिटेन, स्पेन, इटली और पेरू शामिल हैं।

सुशांत की मौत और कोविड-19 के कारण जन्मदिन नहीं मनाएंगे मिथुन चक्रवर्ती

फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सेवाएं दोबारा बहाल