केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लद्दाख के गलवान में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प में 20 बहादुर सैनिकों की शहादत पर बुधवार को गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अमित शाह ने ट्वीट किया “लद्दाख के गलवान में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। भारत की भूमि की रक्षा करने के लिए अमर शहीदों को देश सलाम करता है। उनकी वीरता भारत की अपने क्षेत्र की रक्षा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”
उन्होंने कहा, “भारत सदैव उन वीर सपूतों का ऋणी रहेगा। पूरा देश और मोदी सरकार शहीदों के परिवार वालों के साथ खड़ा है। जो घायल हैं उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की हम कामना करते हैं।”
लद्दाख के गलवान में करीब 120 भारतीय सैनिकों को चीनी सैनिकों ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए।