महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 7,074 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख को पार कर गई। साथ ही एक दिन में सबसे ज्यादा 295 संक्रमित लोगों की मौत हो जाने का रिकार्ड भी बना।
महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस 200064 हो गए हैं, जबकि मृतकों का कुल आंकड़ा 8671 पहुंच गया है। महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 7,074 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,00,064 हो गई है। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 8,671 तक पहुंच गया है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 83,295 है।