प्रसिद्ध गायक उदित नारायण ने रविवार को फिल्म इंडस्ट्री में अपने 40 साल पूरे कर लिए। इंडस्ट्री में 40 साल पूरे होने की खुशी में उदित नारायण अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने का ऐलान किया। 1980 में फिल्म ‘उन्नीस बीस’ से अपनी करयर की शुरुआत करने वाले उदित नारायण ने कहा, “यह इंडस्ट्री मुझ पर मेहरबान रही है, इसने मुझे सब कुछ दिया। सभी लोगों के आशीर्वाद और प्यार की वजह से आज इंडस्ट्री में मैंने 40 साल पूरे कर लिए हैं।”
गायक ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य भारतीय फिल्म और संगीत इंडस्ट्री में जगह बनाना और इससे भी बढ़कर लोगों के दिलों में जगह बनाना रहा है।
उदित नारायण खुद को मिले कई सम्मानों का श्रेय अपने प्रशंसकों को देते हैं।
अपने पिता के यूट्यूब चैलन में कदम रखने के बारे में बेटे आदित्य ने कहा, “इंटरनेट ने इस दुनिया को एक छोटी जगह बना दिया है और मेरा मानना है कि इस चीज के लिए यह परफेक्ट टाइम है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूरी दुनिया से लाखों लोगों का इस चैनल को समर्थन मिलेगा।”