in , ,

हिमेश रेशमिया, जावेद अली ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ के जज पैनल में शामिल

सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशमिया और सिंगर जावेद अली और अलका याग्निक ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ के आठवें सीजन में बतौर जज आने को तैयार हैं। हिमेश और जावेद, पाश्र्वगायक उदित नारायण और कुमार सानू की जगह लेंगे, जो इससे पहले शो में बतौर जज थे।

जावेद ने कहा, “एक बार फिर से शो का हिस्सा बन कर बहुत अच्छा लग रहा है। यह थोड़ी देर के बाद आपके परिवार में वापस जाने जैसा है। मैं 2011 में पहली बार बतौर जज फ्रैंचाइज में शामिल हुआ। मैंने ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ भी होस्ट किया था। 2012 में और फिर 2017 में भी जज रहा, यहां मेरी बहुत सी यादें बसी हुई हैं।”

गायक हिमेश का कहना है कि वह लॉकडाउन के बाद सेट पर जाने के लिए उत्सुक हैं।

संबंधित कानून के कार्यान्वयन में पूरी तरह से सहयोग करें : हांगकांग अधिकारी

छात्रों की सुरक्षा और उन्नति के लिए बदले गए परीक्षा के दिशानिर्देश : निशंक