in ,

तिब्बत समस्या पर गलत रुख रखने वाले अमेरिकियों का चीन में स्वागत नहीं

8 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने पूछा, हाल में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ ने तिब्बत संबंधी एक कानून लागू करने की घोषणा की और कहा कि अमेरिका चीन सरकार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ वीजा पर पाबंदी लगाने का कदम उठाएगा।

इस की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्यान ने कहा कि चीन अमेरिका की संबंधित कार्यवाई का दृढ़ विरोध करता है। अमेरिका की गलत कार्यवाई के प्रति चीन ने निर्णय लिया कि तिब्बत समस्या पर खराब प्रदर्शन करने वाले अमेरिकी लोगों के खिलाफ भी वीजा पाबंदी लगायी जाएगी।

चीन अमेरिका से चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप तुरंत बंद करने का आह्वान करता है। अमेरिका गलत रास्ते में दूर न जाए, ताकि चीन-अमेरिका संबंधों और द्विपक्षीय आदान प्रदान व सहयोग को और बड़ा नुकसान पहुंचे।

जैकलीन ने कुछ गंभीर एंजाइटी से गुजरने की बात स्वीकार की

कश्मीर में आतंकियों ने भाजपा नेता, परिवार के सदस्यों की हत्या की