दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि उन्होंने वाकई में फैशन के साथ तालमेल बनाकर रखा हुआ है। सामंथा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्हें एक ब्राइट ब्लू-ब्लैक टाई-डाई टी-शर्ट में देखा जा सकता है जिसे उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया है।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, “जब दो लोग आपसे कहते हैं कि उनके पास बिल्कुल ऐसी ही टी-शर्ट है जैसा कि आपने पहन रखी है, एक 40 साल का आदमी और दूसरा एक चार साल का लड़का..तो, बहुत खूब। मैंने वाकई में फैशन के साथ तालमेल बनाकर रखा है।”
लॉकडाउन के इन दिनों में सामंथा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी निजी जिंदगी की झलकियां इस मंच के सहारे अपने प्रशंसकों संग साझा करती रहती हैं।
सामंथा आखिरी बार तेलुगू फिल्म ‘जानू’ में नजर आई थीं। आने वाले समय में वह विजय सेतुपति अभिनीत ‘काठुवाकुला रेंडू काधल’ में दिखेंगी जिसमें नयनतारा भी हैं। विग्नेश शिवा इसके निर्देशक हैं।