बिहार में कोविड-19 मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 27,455 तक पहुंच गई। राज्य में अब तक 17,535 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में 1,076 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,455 तक जा पहुंची।
कोरोना से पिछले 24 घंटों में 938 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 17,535 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 63़ 87 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 10,118 नमूनों की जांच की गई है।
इसे भी पढ़ें, बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ सकता है, रहें तैयार : केंद्रीय टीम
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 187 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना में अब तक सबसे अधिक 3,894 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 2,137 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 28 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा, अब तक भागलपुर में 1,699, बेगूसराय में 1,090, मुजफ्फरपुर में 1,156, नालंदा में 1097 तथा सीवान 1,107 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है।