in , ,

पुदुचेरी के मुख्यमंत्री ने एलजी के अनुमोदन बगैर बजट पेश किया

पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने उपराज्यपाल किरण बेदी के अनुमोदन और सदन को परंपरागत संबोधन के बिना सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश का वित्तवर्ष 2020-21 का बजट पेश किया। नारायणसामी वित्तमंत्री भी हैं, उन्होंने 9,000 रुपये का बजट पेश करते हुए दिवंगत मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष मुत्तुवेल्लु करुणानिधि के नाम पर सरकारी स्कूलों में गरीब छात्रों के लिए मुफ्त जलपान योजना चलाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह योजना नवंबर में शुरू होगी।

नारायणसामी ने गरीबी रेखा से नीचे गुजारा करने वालों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा भी की।

उधर, किरण बेदी ने ट्वीट कर कहा, “वार्षिक बजट की फाइल यूटी एक्ट और बिजनेस रूल्स के मुताबिक एलजी के प्रशासनिक अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से अभी तक जारी ही नहीं हुई है। इससे गंभीर वित्तीय संकट पैदा होगा, और ऐसा मुख्यमंत्री कार्यालय के कारण होगा। पुदुचेरी के लोग यह जान लें।”

मुफ्त जलपान योजना अपने पिता के नाम पर किए जाने खुश द्रमुक प्रमुख एम.के. स्टालिन ने कहा, “नारायणसामी ने करोड़ों द्रमुक कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया।”

भारत में रेडमी नोट 9 क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च

दिल्ली विश्वविद्यालय में नए छात्रों का पंजीकरण शुरू