in ,

श्रुति ने ‘यारा’ में उम्रदराज महिला का किरदार निभाने के बारे में बात की

अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि उनके लिए फिल्म ‘यारा’ में अपने किरदार को निभाने की तैयारी करना काफी मजेदार रहा क्योंकि वह पहली बार एक उम्रदराज महिला की भूमिका निभा रही थीं। श्रुति ने कहा, “कहानी सत्तर के दशक और फिर नब्बे के दशक की पृष्ठभूमि में है, इसलिए वक्त के साथ किरदार के अलग-अलग लुक में ढलना प्यारा अनुभव रहा। नब्बे के दशक में हम उम्रदराज किरदार में हैं।”

अभिनेत्री ने कहा, “यह पहली बार था जब मैं एक उम्रदराज महिला का किरदार निभा रही थी, इसलिए मुझे खुद को इसके लिए तैयार करने में मजा आया।”

फिल्म में विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, केनी बसुमतारी और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म जी 5 पर फ्रेंडशिप डे के मौके पर 30 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है।

राममंदिर भूमि पूजन में रखी जाएगी 40 किलो चांदी की ईंट

इज्जत कमाई जाती है, आदेश करने से नहीं मिलती है : तापसी पन्नू