अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सिंघम’ नौ साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिनेता ने बाजीरॉव सिंघम का किरदार निभाया था। फिल्म के उस सफर को याद करते हुए अजय ने इंस्टाग्राम पर पुलिसकर्मियों को उनके काम, खासकर कोविड-19 महामारी के इस कठिन समय में उनकी सेवा के लिए सलाम किया।
फिल्म के कुछ ²श्यों को लेकर बनाए गए एक वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “‘सिंघम’ के नौ साल -एक फिल्म जो खाकी की वर्दी, आज के फ्रंटलाइन वॉरियर्स को उनके साहस व जोश के लिए सलाम करती है।” वीडियो में फिल्म की अभिनेत्री काजल अग्रवाल भी दिखाई पड़ती हैं।
‘सिंघम’ तमिल फिल्म ‘सिंगम’ की रीमेक है, जिसमें सूर्या मुख्य भूमिका में थे। साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था। साल 2014 में फिल्म के सीक्वेल ‘सिंघम रिटर्न्स’ को पेश किया गया।