अभिनेत्री दीया मिर्जा का कहना है कि जब वह साइकिल की सवारी करती हैं तो 12 साल की लगती हैं। दीया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह रेड पैंट और व्हाइट ऑफ सोल्डर टॉप पहने साइकिल की सवारी करती नजर आ रही हैं।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “मैं साइकिल पर 12 साल की लगती हूं। आप?”
दीया ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2001 की फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से की थी। बाद में उन्हें ‘दम’, ‘दीवानापन’, ‘तुमको न भूल पाएंगे’ और ‘परिणीता’ जैसी फिल्मों में देखा गया है। उन्हें अब से पहले फिल्म ‘थप्पड़’ में देखा गया है।