in , ,

कमजोर विदेशी संकेतों से 200 अंक टूटा सेंसेक्स, 11,150 पर निफ्टी

घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत शुक्रवार को कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 200 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 90 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही। कोरोनावायरस के गहराते प्रकोप के बीच विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 190.88 अंकों यानी 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,949.59 पर खुला जबकि निफ्टी में पिछले सत्र से करीब 65 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत हुई।

सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 241.54 अंकों यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 37,898.93 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी में पिछले सत्र से 65.15 अंकों यानी 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,150.30 पर कारोबार चल रहा था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 190.88 अंकों की कमजोरी के साथ 37,949.59 पर खुला और 37,804.57 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 65.50 अंकों की कमजोरी के साथ 11,149.59 पर खुला और 11,123.65 तक फिसला।

बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार गहराता जा रहा है और वायरस संक्रमण के नये मामलों में तीव्र वृद्धि हो रही है।

उधर, अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़ों में बढ़ोतरी और कोरोना के गहराते प्रकोप के कारण अमेरिकी बाजार पिछले सत्र में भारी गिरावट के साथ बंद हुए जिसके चलते एशियाई बाजार में कमजोरी बनी हुई थी।

पीएम मोदी ने विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश के लिए किया आमंत्रित

फैशन फॉर गुड्स इनोवेशन प्रोग्राम में शामिल हुए 5 भारतीय स्टार्ट-अप्स