प्रीमियर लीग का 2020-21 सीजन 12 सितंबर से शुरू होगा और 23 मई को समाप्त होगा। शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लीग ने हालांकि मैचों के कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की है।
लीग ने एक बयान में कहा, ” प्रीमियर लीग के शेयरधार 12 सितंबर से 2020-21 प्रीमियर लीग सीजन को शुरू करने के लिए सहमत हुए हैं। लीग का अंतिम राउंड का मैच 23 मई 2021 को होगा। प्रीमियर लीग एफए (फुटबॉल एसोसिएशन) से परामर्श करना जारी रखेगा।”
प्रीमियर लीग के 2019-20 सीजन का अंतिम मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण सीजन करीब तीन महीने तक स्थगित थी।
यूईएफए चैंपियंस लीग का 2019-20 सीजन और यूरोपा लीग भी कोरोनावायरस के कारण स्थगित थी और अब इसका समापन 23 अगस्त को होगा।