बिहार में ‘बंदी’ के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 2,328 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 हजार के करीब पहुंच गई। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 45,919 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान हालांकि 1,284 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। इस दौरान 4 संक्रमितों की मौत हुई, जिसके बाद इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 273 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को 2,328 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 45,919 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,284 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 30,504 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 66़ 43 प्रतिशत है।
बिहार में अब तक 5,04,629 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों के दौरान 17,794 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 273 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
बिहार में बुधवार को आए 2,328 नए मामलों में सबसे अधिक 337 मामले पटना जिले से सामने आए हैं। पटना में अब तक कोरोना के 7,818 मामले सामने आ चुके हैं।