अभिनेत्री मिनी माथुर का कहना है कि उनकी बेटी सायरा खान उनकी ही तरह बन रही हैं और वह इसके लिए कर्मा को धन्यवाद देती हैं। मिनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की हैं जिसमें वह सोफे पर सायरा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
इसके कैप्शन में वह लिखती हैं, “मैं एक लड़की को जानती हूं और वह बिल्कुल मेरी जैसी बन रही है। कर्म का बेहतरीन खेल..वाकई में बेहतरीन।”
जून में मिनी ने बताया था कि कोरोनावायरस महामारी, भूकंप, तूफान की इस वर्तमान परिस्थिति में बच्चों को बड़ा करना कितना मुश्किल है।
मिनी ने फिल्मकार कबीर खान से शादी की है। इनके दो बच्चे हैं – एक बेटा विवान और एक बेटी सायरा।