इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तीन बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके बाकी अन्य टीम साथी लीग के 13वें सीजन से पहले एक छोटी सी ट्रेनिंग कैम्प के लिए शुक्रवार को यहां चेन्नई पहुंचे। आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। धोनी आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई की टीम का नेतृत्व करेंगे। पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद धोनी पहली बार मैदान पर उतरेंगे।
धोनी के अलावा, सुरेश रैना, दीपक चहर, पीयूूष चावला और केदार जाधव भी शनिवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित होने वाली शिविर के लिए चेन्नई पहुंचे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर पर धोनी के साथ एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें धोनी एयरपोर्ट पर मास्क पहने हुए हैं।
तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे पहले दो मार्च से भी एक कैम्प का आयोजन किया था। लेकिन उस समय आईपीएल की शुरूआत 29 मार्च से होनी थी, जोकि कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी।