बिहार के अररिया जेल में 223 कैदी कोरोना संक्र्रमित पाए गए हैं। इन सभी कैदियों को जेल के अंदर ही अलग खंड में रखा जा रहा है और उनकी प्रतिदिन स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है। अररिया के सिविल सर्जन एम. एम. पी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि अररिया जेल में 12 जून को कैदियों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 223 कैदी कोरोना संक्र्रमित पाए गए। जेल में कैदियों के संक्र्रमित पाए जाने के बाद जेल परिसर में खलबली मच गई।
इधर, अररिया जेल के सुपरिटेंडेंट सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जेल में फिलहाल 707 कैदी हैं, जिनमें से 223 कोरोना संक्रमित हैं। इन सभी संक्रमित कैदियों को अलग खंड में रखा जा रहा है, जहां उनकी नियमित जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी सभी कैदियों की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार तक अररिया जिले में कुल 1,549 कोरोना संक्रमित हैं, जिसमें से 756 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि नौ की अब तक मौत हो चुकी है।
बिहार में अब तक कुल 94,459 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और मौतों का कुल आंकड़ा 484 तक पहुंच गया है।