चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चिकित्सा प्रशासन और अस्पताल प्राधिकरण के निरीक्षक क्वो यान होंग ने 19 अगस्त को चीनी राज्य परिषद की संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण तंत्र के न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि पिछले वर्ष के अंत तक चीन में चिकित्सकों की संख्या 38 लाख 67 हजार है।
चिकित्सकों की टीम तेजी से विकास से उच्च गुणवत्ता वाले विकास की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 2019 के अंत तक चीन में चिकित्सकों की संख्या 38 लाख 67 हजार है, जो 2015 से 8 लाख 30 हजार अधिक है और वृद्धि दर 27.2 प्रतिशत रही।
हाल के वर्षों में बाल रोग, मनोचिकित्सा और अन्य विशिष्टताओं में चिकित्सकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 2019 तक बच्चों का चिकित्सकों की संख्या 2 लाख 34 हजार तक पहुंची। चिकित्सक टीम का निर्माण, क्षमता का स्तर और समग्र संरचना में लगातार सुधार किया जा रहा है।