in , ,

जेडटीई ने लॉन्च किया विश्व का पहला अंडर डिस्प्ले कैमरा स्मार्टफोन

चीनी टेलीकॉम कम्पनी-जेडटीई ने एक्सॉन 20 5जी नाम का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें कैमरे की जगह डिस्प्ले के अंदर बनाई गई है। जीएसएमएरेना की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगा।

इस स्मार्टफोन में 6.92 इंच फुल एचडी प्लस ओएलईडी पैनल लगा है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। इसमें 1,080 गुणा 2,460 का रिज्योल्यूशन और 90एचजेड का रिफ्रेश रेट है।

जेडटीई एक्सॉन 20 5जी में 32एमपी का अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है।

क्वॉड रियर कैमरे में 64एमपी का प्राइमरी सेंसर, 8एमपी का लेंस, 2एमपी का टेरटिएरी सेंसर और 2एमपी का कैमरा है।

यह फोन ओक्टा कोर स्नैपडैगन 765जी एसओसी चिप से संचालित होता है और इसमें 8जीबी रैम तथा 256जीबी इंटरनल स्टोरज उपलब्ध है।

साथ ही फोन में 4220एमएएच की बैटरी लगी है और यह 30वॉट फास्ट चार्जिग सुविधा के साथ आता है, जिससे कि यह 30 मिनट में 60 फीसदी तक चार्ज हो सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए कोविड-19 एक गेम-चेंजर: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

बिहार में कोरोना संक्रमित 1.40 लाख, रिकवरी रेट 88 फीसदी