भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया. उन्होंने अटल सरकार के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों को संभाला था. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जसवंत सिंह जी ने पूरी लगन के साथ हमारे देश की सेवा की. पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान. अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और विदेश मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं,’
उन्होंने यह भी लिखा कि जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा के अभूतपूर्व रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.’