बिहार में सोमवार को कोरोना के 1,150 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,80,032 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 1,66,188 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 92 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,150 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,80,032 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,651 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 1,66,188 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 92.31 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 12,951 सक्रिय मरीज हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,20,464 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 892 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना जिले में सोमवार को 198 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 27,457 लोग संक्रमित पाए गए हैं।