3 अक्तूबर को चीन और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 30वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर चीन और सिंगापुर के नेताओं ने एक दूसरे को बधाई संदेश भेजे। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सिंगापुर की राष्ट्रपति हालिमाह चकोब को भेजे बधाई संदेश में जोर दिया कि अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में परिवर्तन होने के बावजूद चीन और सिंगापुर एक दूसरे को समझते हैं। चीन सिंगापुर के साथ उभय प्रयास कर बेल्ट एंड रोड का सहनिर्माण करेगा, विभिन्न क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग को गहरा करेगा, बहुपक्षवाद और स्वतंत्र व्यापार की समान रक्षा करेगा। ताकि द्विपक्षीय संबंधों को आगे विकसित किया जा सके और क्षेत्रीय और विश्व स्थिरता व समृद्धि के लिए सक्रिय योगदान प्रदान कर सके।
सिंगापुर की राष्ट्रपति हालिमाह ने बधाई संदेश में कहा कि सिंगापुर और चीन के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के पिछले 30 सालों में यथार्थ सहयोग आगे विकसित होता रहा है और द्विपक्षीय सांस्कृतिक संपर्क दिन ब दिन घनिष्ट होता रहा है। कोविड-19 महामारी के सामने दोनों देश एक दूसरे की मदद करते हैं, आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं, व्यापार और सप्लाई श्रृंखला की स्थिरता की रक्षा करते हैं। दोनों ने अनेक सहयोग के नये क्षेत्रों की खोज भी की है। उन्हें विश्वास है कि द्विपक्षीय संबंधों का और बड़ा विकास होगा।
गौरतलब है कि चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली श्येनलोंग, चीनी विदेश मंत्री वांग यी और सिंगापुर के विदेश मंत्री विविएन बालकृष्णन, चीनी उप प्रधानमंत्री हान जंग और सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री हंग स्वी कीत ने भी एक दूसरे को बधाई संदेश भेजे और द्विपक्षीय संबंधों को आगे विकसित करने की आशा जताई।