दिल्ली विश्वविद्यालय ने आधिकारिक तौर पर पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। पहली कटऑफ लिस्ट में जीसस एंड मैरी कॉलेज ने बीए ऑनर्स साइकोलॉजी के लिए 100 प्रतिशत कटऑफ जारी की है। जीसस एंड मैरी कॉलेज के अलावा रामजस कॉलेज और एसआरसीसी कॉलेज ने भी 100 फीसदी तक कटऑफ रखी है। रामजस कॉलेज ने 3 कोर्सेज में 100 फीसदी तक कटऑफ रखी है। एसआरसीसी कॉलेज ने अपने 2 कोर्सेस में 100 फीसदी तक कटऑफ रखी है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक तीन स्ट्रीम की कट-ऑफ लिस्ट जारी की गई है। आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम की कंबाइंड एवं साइंस और बीए प्रोग्राम के लिए दो अलग-अलग कट-ऑफ लिस्ट जारी की गई है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज ने पिछले साल के मुकाबले इस साल अपनी कटऑफ में 1 से 2 फीसदी तक कटऑफ बढ़ाई है। आर्यभट्ट कॉलेज के बीए इकोनॉमिक्स पाठ्यक्रम में 98 प्रतिशत और बीएससी कंप्यूटर साइंस में 97 प्रतिशत तक कटऑफ आई है।
मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स कोर्स के लिए 99 प्रतिशत जबकि बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 98.5 फीसदी और बीकॉम कोर्स के लिए 98 फीसदी कटऑफ जारी की है।
किरोड़ी मल कॉलेज ने पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, बी कॉम और बी कॉम मैथ्स के लिए 99.75 फीसदी कटऑफ जारी की है।
इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह संध्या कॉलेज ने अपने बीकॉम ऑनर्स कोर्स में 97.5 फीसदी तक कटऑफ रखी है। दिल्ली विश्वविद्यालय के ही एक अन्य कॉलेज राजधानी कॉलेज ने भी अपने बीए इकोनॉमिक्स और बीकॉम ऑनर्स 98 प्रतिशत तक कटऑफ रखी हैं।
गार्गी कॉलेज ने बीए ऑनर्स एप्लाइड साइकोलॉजी के लिए 99.5 प्रतिशत, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीकॉम ऑनर्स के लिए 99 प्रतिशत और बीए ऑनर्स इंग्लिश, बीए पॉलिटिकल साइंस और बीकॉम के लिए 98.5 प्रतिशत कटऑफ रखी हैं। रामानुजन कॉलेज की कट-ऑफ, 99 फीसदी है।
दरअसल इस बार सीबीएसई की 12वीं के नतीजों में 95 से 100 फीसद मार्क्स लाने वाले छात्रों की संख्या बीते साल से कहीं अधिक है।इसी कारण अलग -अलग कॉलेज में कटऑफ में भी उछाल देखा जा रहा है।
फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग अलग कॉलेजो द्वारा कटऑफ जारी की जा रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक कट-ऑफ लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी की जाएगी। पहली कट ऑफ लिस्ट जारी करने के बाद दाखिले की अगली प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी। दिल्ली विश्वविद्यालय यह प्रक्रिया 15 नवंबर तक चलेगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरी कटऑफ लिस्ट 9 अक्टूबर को और तीसरी कटऑफ 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की स्पेशल कटऑफ 25 अक्टूबर को आएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय चौथी कटऑफ 30 अक्टूबर को और फिर पांचवीं कटऑफ 8 नवंबर को जारी की जाएगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी के मुताबिक इस वर्ष आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सीटें बढ़ाई जा सकती हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार स्पेशल कटऑफ भी जारी की जाएगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन कोर्सिस की लगभग 70 हजार सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।