in ,

भोपाल में इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन का सम्मेलन 25 दिसंबर से

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन का 104वां वार्षिक सम्मेलन होने वाला है। यह सम्मेलन 25 से 27 दिसंबर तक आरसीवीपी नरोन्हा एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन एवं मैनेजमेंट के स्वर्ण जयंती ऑडिटोरियम में होगा। आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा किया जा रहा है।

सम्मेलन में 25 दिसम्बर को पहले सत्र में इकोनॉमिक रिवाइटलाइजेशन चैलेंजेस एण्ड पॉलिसी च्वाइसेज पर होने वाले व्याख्यान की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चांद करेंगे। ‘एग्रीकल्चर फॉर ग्रोथ एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ पर पूर्व संचालक साउथ एशिया इन्टरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च प्रो. पी. के. जोशी, यूएनईएससीएपी की डॉ. श्वेता सक्सेना, सीआरआरआईडी चंडीगढ़ के आरबीआई चेयर प्रोफेसर सतीश वर्मा, गिरि इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज लखनऊ के डायरेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार व्याख्यान देंगे।

इसी दिन इसी समय दूसरे सत्र में ‘मेन्यूफेक्च रिंगर स्टार्ट अप्स एंड एमएसएमई’ पर डायरेक्टर आईएसआईडी नई दिल्ली के प्रो. नागेश कुमार, एसबीआई के ग्रुप चीफ इकॉनामिक एडवाइजर डॉ. सौम्य कान्ति घोष, आईएसआईडी नई दिल्ली के पूर्व संचालक प्रो. एम.आर. मूर्ति व्याख्यान देंगे।

भविष्य में इंटेल मैक्स लॉन्च करेगा एप्पल : रिपोर्ट

महिला एशियाई कप : भारतीय महिला फुटबॉल टीम मानसिक प्रशिक्षण पर दे रही ध्यान