युक्रेन -रूस के बीच लगातार जंग जारी है, इस जंग में भारत के करीब 15 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। यात्रियों के साथ एआई-192 विशेष सेवा – यूक्रेन में विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले 250 भारतीय छात्र-छात्राएं करीब सुबह 3 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे।
इससे पहले ही 219 भारतीय शनिवार की रात रोमानिया के बुखारेस्ट से एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान से पहुंचे।
दिल्ली में जब परिजनों को इस बात की जानकारी मिली कि ,उनके बच्चे हवाई अड्डे पर पहुंच चुके हैं तो उन्होंने राहत की सांस ली। यह युद्ध प्रभावित यूक्रेन से आने वाले लोगों का तीसरा जत्था है और अगले कुछ दिनों में कई और एयरलिफ्टिंग ऑपरेशन की उम्मीद है।
हवाई अड्डे के बाहर बच्चों के लिए अलग अलग राज्यों के हेल्प डेस्क लगाए गए हैं, ताकि यदि किसी राज्य के बच्चे को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना हो तो राज्य सरकारें अपने अपने राज्य के छात्रों को मदद कर सके।