दिल्ली में कोरोना मामले बढ़कर 366 हो गए हैं। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 3.95 प्रतिशत हो गई है। बीते एक हफ्ते में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य बुलेटिन ने साझा किए हैं। राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। इसी के साथ कुल मौतों की संख्या अभी भी 26,158 है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार तक कोरोना के 325 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 2.39 प्रतिशत है।
डेली पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल आया है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को होम आइसोलेशन के मामलों की संख्या बढ़कर 685 हो गई।
होम आइसोलेशन मामलों के आंकड़े 14 अप्रैल को 574, 13 अप्रैल को 504, 12 अप्रैल को 474 और 11 अप्रैल को 447 दर्ज किए गए।