भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित एक मिलन समारोह में गोपालगंज के महंत सत्यदेव दास, हेम नारायण सिंह, आदित्य कुमार शौर्य, बाबू लाल शौर्य ने पार्टी की सदस्यता ली। इस मिलन समारोह के मौके पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्रजी, बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन, महामण्डलेश्वर उमाकांत सरस्वती सहित कई लोग उपस्थित थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि महंत सत्यदेव दास जी का गोपालगंज जिले सहित आस-पास के जिलों में अच्छा प्रभाव है। समाज के उत्थान एवं विकास में हमेशा प्रयासरत रहते हैं। पूर्व में वे विधान परिषद् का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
बड़़ी संख्या में समर्थकों के साथ शामिल होने पर स्वागत करते हुए जायसवाल ने कहा कि महंत जी अपने कार्यों से समाज के विभिन्न वर्गो में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इनके भाजपा में आने से संगठन को मजबूती प्रदान होगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह आरा के जगदीशपुर में आयोजित है। आप सभी बड़ी संख्या में पहुंचकर आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित समारोह में शिरकत करें।
आरा के जगदीशपुर में विजयोत्सव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है। इस मिलन समारोह में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से महंत सत्यदेव दास, राजा बाबू कुमार यादव, हेमनारायण सिंह, चंदन कुमार यादव, चंदन कुमार पुरी, अरूण कुमार, नितीश कुमार साह, कुलदीप सिंह, अभिनंदन कुमार यादव, अनिल कुमार तिवारी, सुशील सिंह सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।